कोटा ,राजस्थान 20 मई।
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
मंडल के कोटा-चित्तौड़ खंड में शुरुआत से ही पॉइंट्स मैन का ड्यूटी रोस्टर 12 घंटे का का था, परन्तु इस खंड में गाड़ियों के आवागमन में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही थी। जिसके मद्देनजर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन के प्रस्ताव पर मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के अनुमोदन से इस खंड में पॉइंट्स मैन का लगातार 72 घंटे का वास्तविक कार्य विश्लेषण करवाया गया। कार्य विश्लेषण उपरान्त दिनांक 07 मई से कोटा मंडल के कोटा-चित्तौड़ खंड में कार्यरत पॉइंट्स मैन संवर्ग का वर्गीकरण EI श्रेणी से सी श्रेणी में अर्थात 12 घंटे से 8 घंटे के ड्यूटी रोस्टर में परिवर्तन करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। जिसे दिनांक 14 मई से कोटा-चित्तौड़ खंड में पॉइंट्स मैन का 8 घंटे का ड्यूटी रोस्टर कोटा डीआरएम के आदेश से रेल संरक्षा एवं कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए लागू कर दिया गया है। इससे पूर्व इस खंड के स्टेशन मास्टर का ड्यूटी रोस्टर 12 घंटे से 8 घंटे का लागू किया गया है।