जिला कलेक्टर पूरे प्रशासन दल के साथ पहुंची जटेरी रात्रि कैंप में

डीग, भरतपुर 24 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

रात्रि कैंप को लेकर ग्रामीणों के बीच दिखा आपार उत्साह

जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने गुरुवार को मुख्य सचिव के गुड गवर्नेंस के मुहिम के तहत डीग पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गढ़ी मेवात के गांव जटेरी में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। श्रीमति भारद्वाज ने जटेरी धाम सहित ब्रज चौरासी सर्किट को भक्ति पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास और आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने की बात कही। कार्य योजना के तहत ब्रज चौरासी मार्ग में पाथवे, यात्री विश्राम स्थलियां, जल कुंडो का जीर्णोद्वार, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, सुलभ सुविधाएं एवं पेयजल व रोशनी आदि की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कैंप में डीएम ने अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। जिला कलक्टर ने आयोजित कैंप में एक एक परिवाद को धैर्यपूर्वक सुना और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान आमजन को बिजली और पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसलिए जलदाय और विद्युत विभाग के अधिकारी व्यवस्था बनाए रखें।उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति होनी चाहिए। पेयजल के लिए किसी भी स्तर पर आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने भीषण गर्मी के मध्यनजर लू एवं हीट वेव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा लू से प्रभावित व्यक्तियों उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि गर्मी व लू लगने के लक्षण महसूस होने पर लापरवाही न बरते और शीघ्र ही नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र में अपना उपचार करवाएं । उन्होंने हीट वेव के मद्देनजर सभी तरह की व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए समस्त चिकित्सा संस्थानों में दवा सहित अन्य तैयारियां पूर्ण होनी चाहिए। नरेगा स्थल, कार्य स्थल के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी छाया और पानी के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने जलापूर्ति, बिजली सप्लाई, नये कनेक्शन, अवैध खनन, साइबर क्राइम, लॉ एंड ऑर्डर, महिलाओं की समस्याएं, साफ सफाई, क्षेत्र के विकास, राशन वितरण, अतिक्रमण से बंद रास्ता खुलवाने के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही जटेरी में संचालित आंगनवाड़ी, राजकीय विद्यालय, जल आपूर्ति सहित गीले और सूखे कचड़े के प्रबंधन व लाभदायक पदार्थ बनाने के संबंध में डीईओ, बीडीओ, एईएन एवं उपनिदेशक आईसीडीएस विभाग द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई । इस दौरान कैंप में कुल 18 परिवाद प्राप्त हुए जिनमे से 5 का मौके पर निराकरण किया गया। इनमे ट्रांसफार्मर लगवाने, ग्राम पंचायत टोडा चौराहे से हयातपुर तथा जटेरी धाम से आदि बद्री तक सड़क निर्माण, चंबल के कनेक्शन, श्मशानघाट में टीनशेड, चारदीवारी व रास्ता निर्माण बाबत्, मोर संरक्षण, पशु उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक का पद, उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण, प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में बदलने एवं ढ़ीले तारों के संबंध में परिवाद प्राप्त हुए। इनमे मोर संरक्षण के लिए डीएफओ ने मौके पर ही चबूतरा बनाने को कहा है और पशुपालन विभाग के तरफ से पशु उप स्वास्थ्य केंद्र में हफ्ते के तीन दिन चिकित्सक को संबंधित उप स्वास्थ्य केंद्र में सेवा देने के लिए निर्देशित किया गया । इस दौरान डीग उपखंड अधिकारी रवि गोयल, तहसीलदार जुगीता मीणा, विकास अधिकारी आरती गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत