02 अवैध पिस्टल 02 जिन्दा कारतूस एवं 03 चले हुये कारतूस सहित 02 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार

बारां (कोटा संभाग) 24 मई।

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

जिला पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि कार्यालय की डीएसटी टीम की विशेष भूमिका के माध्यम से थाना किशनगंज की टीम में सूरजमल एएसआई मय जाप्ता प्रेमाराम हैड कानि०, विजयलता हैड कानि०, घनश्याम कानि० मय वाहन सरकारी व चालक मनोज कुमार कानि० ने दौराने गश्त एवं चैकिंग अभियुक्त सद्दाम पुत्र मोहम्मद इब्राहिम उम्र 28 साल निवासी श्योपुरिया मस्जिद मोहन टेलर के पास बारी थाना कोतवाली बारां जिला बारां के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस एवं तीन चले हुये कारतूसों के खोखे जब्त किये जिर्से पर थाना किशनगंज पर प्रकरण सं० 120/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया एवं बाबूलाल एएसआई मय जाप्ता राजू कानि० सोमतसिंह कानि० व जयपालसिंह कानि० ने दौराने गश्त एवं चैकिंग अभियुक्त समीर उर्फ सुच्चा पुत्र मोहम्मद अशफाक जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ईदगाह रोड ओढपुरा बस्ती बारां थाना कोतवाली बारां जिला बारां के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस जब्त किये जिस पर थाना किशनगंज पर प्रकरण सं0 121/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया एवं दोनों अभियुक्ततो को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है। दोनों अभियुक्ततो का कल्लू कबाडी निवासी तालाबपाडा बारां के घर पर हुई फायरिंग की घटना में भी शरीक होना पाया जा रहा है। उक्त समस्त कार्यवाही में डीएसटी टीम की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत