बूंदी (कोटा संभाग) 25 मई।
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदपुर के तत्वावधान चतुर्थ जिला स्तरीय योगा ओलम्पियाड़ शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालचन्दपाड़ा बून्दी में आयोजित हुआ जिसमें समस्त जिले के राजकीय, गैर राजकीय, सीबीएसई, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लेकर योग कलाओं का प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री राजेन्द्र कुमार व्यास रहे। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सतीश जोशी ने की। बतोर विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओम प्रकाश गोस्वामी, ब्लॉक शा.शि. संघ के अध्यक्ष श्रीरामप्रताप सिंह, क्रीड़ा भारती जिला उपाध्यक्ष श्री हरगोविन्द धाबाई, जिला योगासन खेल संघ अध्यक्ष अंकुर निम्बार्क मंचाशीन रहें ।
मुख्य अतिथि डीईओ व्यास ने योग की महत्ता बताते हुये कहा की योग मन को स्थिरता प्रदान करता है व समस्त शारीरिक रोगों से मुक्त रखता है, उन्होने सभी से दैनिक जीवन में योग को अपनाने की अपील की। अध्यक्षता कर रहे सीबीईओ जोशी ने कहा की योग के नियमित अभ्यास से विद्यार्थियों की एकाग्रता में अभिवृद्धि होती है व एकाग्रचित होकर पढ़ाई में ध्यान लगा पाते है। एडीईओ गोस्वामी ने विभिन्न लोकोक्तियों के द्वारा विद्यार्थियों को योग के महत्व से अवगत करवाया।
दिनभर चले रोचक प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों में विद्यार्थियों ने आसन प्रणायम, क्रिया, बंध इत्यादि गतिविधियों में भाग लेकर शारीरिक खेल कौशल का प्रदर्शन किया। संचालन कार्यक्रम संयोजक विजय भान सिंह चौहान ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट किया । जिला योग प्रमुख दीपक गुर्जर, योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी, प्रांशु गहलोत, शिखर पंचोल, विशाल गुर्जर ने सक्रिय भूमिका द्वारा आयोजन में अपना योगदान दिया ।
ये रहे विजेता:-
जुनियर बालक वर्ग बालक वर्ग में अजलान गोरी प्रथम, हर्षित रावत द्वितीय शरद कुमार तृतीय, जुनियर बालिका वर्ग में गरिमा योगी प्रथम, हर्षिता शर्मा द्वितीय प्रतीक्षा सैनी तृतीय रहे। सीनियर बालक वर्ग में हर्षित सैनी प्रथम, कृष्णा मंत्री द्वितीय, नमन शर्मा तृतीय, सीनियर बालिका वर्ग में निर्झरा बैरागी प्रथम हेमलता सैन द्वितीय, खुशबू राठौर तृतीय रहै । चयनित बालक बालिकाऐं 30 मई को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करगी ।
निर्णायक मंडल में ये रहे शामिल :-
निर्णायक मंडल में श्री अंकुर निम्बार्क, अरविन्द गोस्वामी, भंवल लाल सैनी, सत्यनारायण सैनी, लोकेश शर्मा, हिमांशु सोनी, आशा योगेशवर, कृष्णा गोचर रहें ।