Search
Close this search box.

स्काउट गाइड के अभिरुचि शिविर में हुनरमंद हो रहे हैं बच्चे, शिविर में प्रवेश 31 मई तक

बूंदी (कोटा संभाग) 25 मई।

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

ब्यूटी पार्लर, सेल्फ डिफेंस, नृत्य व पेंटिंग सीखने की अभिरुचि ने छुड़वाया मोबाइल का मोह

भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ द्वारा पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का शनिवार को संगठन के संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी व शिविर संचालक विश्वजीत जोशी ने अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। संभागियों द्वारा सीखें जा रहे कार्य का अवलोकन कर डॉ सर्वेश तिवारी ने उनका उत्साह वर्धन किया उन्होंने इस अवसर पर संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिरुचि विकास से सृजनात्मकता और आत्मविश्वास विकसित होता है जो की व्यक्तित्व उन्नयन के लिए बहुत आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी अपनी दक्षता विकसित कर अर्थोपार्जन भी कर सकते हैं। ग्रीष्मकाल में अवकाश के समय का सदुपयोग कर कौशल विकसित करने हेतु संचालित शिविर में बच्चे मोबाइल का मोह छोड़कर विभिन्न हॉबी सीखने में गहन रुचि ले रहे हैं, नृत्य सीख रही संभागी चेष्ठा सैन ने बताया कि सीनियर की पढ़ाई के तनाव को कम करने का इससे अच्छा तरीका मुझे नहीं लगा। पूर्वी जैन ने कहा कि वह हर वर्ष कुछ नया सीखने यहां आती है शिविर में अब तक मेंहदी, पेंटिंग, कंप्यूटर और डांस जैसे हुनर सीख चुकी है, इस बार हेंडीक्राफ्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। शिविर में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग की कमांड पुलिस विभाग की ट्रेनर मोनिका मीणा एवं प्रीति पाराशर संभाल रही है बालिकाएं आत्मरक्षा के इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने में उत्साह पूर्वक गहरी रुचि ले रही हैं। । वहीं मेहंदी प्रशिक्षण रक्षिता जैन, ब्यूटीशियन हेमलता गुरबानी, हेंडीक्राफ्ट अंशिका श्रृंगी, नृत्य नेहा राठौड़, ड्राइंग पेंटिंग मदन लाल खत्री और सिलाई का प्रशिक्षण कमलेश दाधीच दे रहे हैं। शिविर में गगनदीप सिंह, हंसराज चौधरी ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। शिविर संचालक विश्वजीत जोशी ने बताया कि शिविर में 31 मई तक प्रवेश जारी रहेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत