Search
Close this search box.

पानी, बिजली व मौसमी बीमारियों के प्रबंधों की जिला कलेक्टर ने की समीक्षा

बूंदी (कोटा संभाग) 27 मई।

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें जिले में पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने सभी कार्य राजकाज पर ई फाइलिंग के माध्यम से संपादित किए जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जावे। पोर्टल पर कोई भी प्रकरण पेंडिंग नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, वहां नियमित रूप टैंकरों की सुचारू आपूर्ति रहे। इसके अलावा जिन स्थानों पर टेंकरों बढ़ाने की जरूरत है, वहां टेंकर बढ़ाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए पंप हाउसों पानी की बूस्टिंग बढाई जावे, ताकि उंचाई वाले स्थानों पर निवासरत परिवारों को जलापूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही जलापूर्ति हो। उन्होंने निर्देश दिए कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं विद्युत निगम बेहतर तालमेल के साथ कार्य करे, ताकि आमजन को पेयजल संबंधी समस्या नहीं हों।
उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत निगम द्वारा आमजन को सुचारू विद्युत आपूर्ति मुहैया करवाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषि कनेक्शन के लिए तय नियमों के अनुसार प्राथमिकता के अनुसार कनेक्शन जारी करते हुए कार्य की प्रगति बढाई जावे। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि मौसम बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से फोंिगग करवाई जावे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग नवरत्न कोली, सीईओ जिला परिषद दुर्गाशंकर मीणा, विद्युत निगम एसई केके शुक्ला, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत ंिसह मीणा, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता केसी गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत