बूंदी (कोटा संभाग) 28 मई।
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
परिण्डे लगा कर लिया दाने पानी की व्यवस्था का संकल्प
ज्येष्ठ मास में बड़ती गर्मी के बीच मूक पक्षियों की दाने पानी की सेवा के लिए जिला पुल में सेवारत वाहन चालक आगे आएं। सोमवार को जिला कलक्ट्रेट में पुल अधिकारी महेश चौहान के नेतृत्व में कार्यरत वाहन चालकों ने उमंग संस्थान के सेव बर्ड्स अभियान से जुड़ते हुए पक्षियों के लिए परिण्ड़े लगा कर उनमें पानी भरा। इस मौके पर पुल अधिकारी महेश चौहान ने कहा कि ज्येष्ठ मास में जल दान उपयुक्त माना गया है। अतः पक्षियों के लिए घर की छत या बगीचे में जल का पात्र भर कर अवश्य रखे। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बून्दी के वाहन चालक अब्इुल सलीम ने गर्मीयों में पशु पक्षियों की सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए सभी को पक्षियों के लिए परिण्ड़े लगा कर दाने पानी की व्यवस्था का संकल्प भी दिलवाया। इस मौके पर उमंग संस्थान के महावीर सोनी ने पशु पक्षियों के सेवा के लिए सभी कार्मिकों की सेवाभावना की सराहना की और आभार जताया। इस दौरान उमंग संस्थान के महावीर सोनी, करामतुल्लाह, मांगी लाल, प्रहलाद मीणा, रणजीत सिंह, प्रिंस गौतम, माधव लाल सैनी, सत्यनारायण सैनी तथा मोईनुद्दीन सहित सभी जिला पुल के कार्मिक मौजूद रहे।