Search
Close this search box.

दो परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर आपसी लड़ाई, दो व्यक्ति हुए घायल

गुढ़ागौड़जी, झुंझुनूं 28 मई।

संवाददाता दिनेश जाखड़

टीटनवाड़ गांव के नजदीक ढाका की ढाणी में दो परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर शाम को हुई। लड़ाई में दोनों पक्षों के दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों में पिछले कई साल से जमीन का विवाद चल रहा है। आपसी लड़ाई में रोहितास पुत्र कुरड़ाराम ढाका के चेहरे पर चोट आई तथा दूसरे पक्ष के इंद्राज को चोट आई। रोहिताश विकलांग है तथा बालाजी स्टेंड पर चाय की थड़ी लगाता है। रोहिताश ने बताया की शाम को घर पहुंचने पर चाचा इंद्राज और उनके दो पोते सतीश, सचिन और उनके साथ तीन अन्य व्यक्ति ने मारपीट की जिससे उसके चोटें आई। वहीं दूसरे पक्ष के इंद्राज के अंगुली में फ्रेक्चर होने से झुंझुनूं रेफर किया गया। रोहिताश ने बताया की वह विकलांग होने के कारण उसका चाचा उसकी जमीन हड़पने के लिए आए दिन लड़ाई करते हैं। और जमीन अपने नाम करवाना चाहता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत