संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनूं, 29 मई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नवलगढ़ ब्लॉक में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास एवं मुकुन्दगढ़ में वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई रहेगी। विभाग के सहायक निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि प्रार्थी अपना आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से विभाग के नवीन पोर्टल पर कर सकता है। विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार की आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए प्रार्थी राजस्थान का मूल निवासी, कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत होना आवश्यक है। वहीं प्रार्थी का चरित्र प्रमाण पत्र, गत कक्षा में 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त, वार्षिक आय 8 लाख से कम होना आवश्यक है। जिन छात्र-छात्राओं के माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक है एवं लेवल 11 तक वेतन प्राप्त कर रहे है पात्र होगा।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 73