एसडीएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल की मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया

भरतपुर 30 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

एसडीएस पब्लिक सेकेंडरी स्कूल बी नारायण गेट भरतपुर मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की दसवीं बोर्ड परीक्षा 2024 में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया । छात्र पलक कुमारी 95.87%, छात्रा अंकिता कुमारी 86.83%, छात्रा भावना कुमारी 82%, तनु शर्मा 74.50%, महक कुमारी 73%, छात्र रवि कुमार 71.50%, छात्र रिया कुमारी 70.67% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में विद्यालय निदेशक प्रदीप शर्मा, एडवोकेट दीपक कुमार, श्याम बाबू, श्रीमती उर्मिला गुप्ता, कुमारी करिश्मा, श्रीमती रेखा शर्मा, अंकित कुमार गर्ग, रामावतार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे । छात्र-छात्राओं को दुपट्टा पहना कर व मिष्ठान खिलाकर बधाई दी ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत