गुढ़ागौड़जी, झुंझुनू 1 जून।
संवाददाता दिनेश जाखड़
कस्बे के चंवरा मोड़ पर स्थित मूंड भवन में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। टोडी सरपंच झिमकोरी देवी के पुत्र समाज सेवी सुरेंद्र की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर लगेगा। सरपंच ने बताया की शिविर में फ्रीडम ब्लड सेंटर डीडवाना की टीम रक्त एकत्रित करेंगे। आयोजक सचिन मुंड ने बताया की रक्तदाताओं के लिए खाने पीने एक भी उचित व्यवस्था की गई हैं। व्यवस्था के अनुसार 500 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह होगा। सचिन मूंड की टीम कई दिनों से रक्तदान शिविर की व्यवस्था में लगी हुई थी। रक्तदाताओं को मौके पर ही हेलमेट तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेंगे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 91