मूल गर्भ गृह में स्थापना हेतु जन जागरण करने लड्डू गोपाल जी जाएंगे बृजवासियों के घर-घर – दिनेश शर्मा

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

मथुरा | लड्डू गोपाल ब्रज यात्रा के तहत सवा लाख घरों में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए बृजवासियों के घर जाएंगे । श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने कृष्ण जन्मभूमि से अतिक्रमण मुक्ति के तहत ब्रज चौरासी कोस में संकल्प यात्रा निकलेगा,अगले सप्ताह जमुना पूजन के साथ विश्राम घाट पर न्यास के पदाधिकारी नियम लेंगे,यह यात्रा लगभग सवा लाख घरों मैं होते हुए वल्लभाचार्य जी की बैठकों के दर्शन करेगी तथा यात्रा ब्रज के प्रत्येक संत से समर्थन एवं आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेगी. इस आशय की घोषणा श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की ध्रुव नारायण मंदिर पर हुई बैठक में किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के हिंदू पक्षकार एवं न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहां की संकल्प यात्रा के तहत डोली में विराजमान लड्डू गोपाल यात्रा में रहने वाले सभी बृजवासीयो के घर पर दर्शन देकर यात्रा में चलने वाले भक्तों के माध्यम से अपने मूल गर्भ ग्रह मैं स्थापित करlने का संकल्प कराएंगे । महानगर अध्यक्ष नरेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव डॉ जमुना शर्मा,विश्व हिंदू परिषद नेता जय राम शर्मा ने कहा कि यह यात्रा जाति पंथ के भेदभाव से दूर होगी, यात्रा ब्राह्मण वर्ग से लेकर बाल्मिक बर्ग तक संपूर्ण समाज को एकता के सूत्र में बांधेगी । बैठक को संबोधित करते मुनेश प्रधान ने कहा कि यात्रा में जगह-जगह मुकाम स्थलों पर ब्रज के प्रख्यात संत अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे । बैठक में भारी संख्या में न्यास से जुड़े पदाधिकारी एवं बृजवासियों ने भाग लिया.इसमे प्रमुख रूप से संत हरिदास बाबा, भूरी सिंह शर्मा, ठाकुर रामकुमार शर्मा, राहुल गौतम,ठाकुर सूरजमल, राजेंद्र बघेल, अश्वनी शर्मा, राजेश पाठक, गोपाल शर्मा, पवन बाबा, राम प्रकाश शर्मा, हेमंत जाटव, भानु ठाकुर, रामकिशन, कन्हैया लाल शर्मा, प्रेम सिंह दरोगा, बनी मास्टर, रामबाबू गोला, आदि उपस्थित थे,संचालन पवन गौतम ने किया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत