समाजसेवी सुरेंद्र मुंड की पुण्यतिथि पर 410 यूनिट रक्तदान

संवाददाता दिनेश जाखड़
गुढ़ागौड़जी ।

कस्बे के चौधरी मार्केट में मूंड भवन में समाजसेवी सुरेंद्र मुंड की 13वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर में 410 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। शिविर का शुभारंभ उदयपुरवाटी पूर्व विधायक झुंझुनू लोकसभा सांसद प्रत्याशी शुभकरण चौधरी टोडी सरपंच झीमकोरी देवी ने किया। आयोजनकर्ता सचिन मुंड ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। क्षेत्र के अलावा कई जिलों से युवाओं ने आकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में फ्रीडम ब्लड सेंटर जयपुर और सीबीएम ब्लड सेंटर मकराना की टीम ने रक्त संग्रहित किया। शुभकरण चौधरी ने बताया कि रक्तदान महादान होता है। युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ हेलमेट वितरित किया गया। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ, पंचायत समिति सदस्य सरोज, रामनिवास मूंड, विजेंद्र मूंड, नेहा मूंड, अनुज बांगडवा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील झाझडिया, संपत बेनीवाल, पुष्पेंद्र कुलहरी, विकास बुडानिया, राजू मीना, सुभाष, दलीप, विद्याधर, विमला, नेहा मूंड, राजेंद्र मूंड, ऋतु बराला, विनोद चौधरी, मनोज स्वामी, धर्माराम, सचिन मूंड, राजस्थान विवि पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गोरा, एडवोकेट प्रदीप बेनीवाल, रणवीर खंडेला, संदीप रनवा, दिनेश मूंड पिपराली सहित काफी लोग थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत