Search
Close this search box.

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की पावन कथा का विश्राम हुआ

डीग, भरतपुर 04 जून

संवाददाता दीपचंद शर्मा

मित्र वही जो मित्र का दुख समझे – पण्डित राजेन्द्र कृष्ण उपाध्याय बंशी वाले

अग्रवाल समाज धर्मशाला डीग मैं चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की पावन कथा का विश्राम हुआ व्यास पीठ पर विराजित प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित राजेंद्र कृष्ण उपाध्याय ने अपनी सुमधुर वाणी में प्रवचन करते हुए कहा जीवन में एक मित्र का होना बहुत जरूरी है । मित्र चाहे गरीब हो या अमीर परंतु बिना कहे मन की भाषा समझने वाला हो जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा के बिना कुछ बोले समस्त वैभव सुख संपदा मित्र को प्रदान कर दी, जीवन के कठिन समय में साथ खड़े होने बाला ही सच्चा मित्र होता है । राजेंद्र कृष्ण उपाध्याय ने कथा सुनाते हुए कहा जीवन की हर परिस्थिति में मुस्कुराने की आदत डाल लेनी चाहिए । सत्संग के प्रभाव से जीवन में अनमोल परिवर्तन आता है, जैसा व्यक्ति का चरित्र होता है वैसी ही उसकी वाणी और व्यवहार बन जाता है । भागवत कथा के विश्राम से पूर्व कथा की मुख्य अजमान मान सिंह चौहान एवं उनके समस्त परिवार द्वारा व्यास एवं भागवत पुराण का पूजन किया गया । मंदिर श्री राधाबल्लभ जी के महंत पंडित मोहन लाल उपाध्याय एवं आचार्य विष्णु दत्त उपाध्याय ने शास्त्रोक्त विधि से व्यास पूजा संपन्न कराई आरती के पश्चात पधारे भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत