द नाहर संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

बूंदी (कोटा संभाग ) 05 जून

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

“पौधे लगाओ-बून्दी सजाओ” अभियान का प्रतीकात्मक शुभारंभ

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर द नाहर संस्था बून्दी द्वारा तिलक विद्या पीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बून्दी में चित्रकला प्रतियोगिता – “पर्यावरण संग कला” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित की गई। जिसमें जूनियर वर्ग में 15 वर्ष तक तथा सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से 21 वर्ष तक छात्र रहें।

इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी चित्रकला के माध्यम से सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। देश और समाज में फैली अज्ञानता को किस प्रकार समाज से दूर करके पर्यावरण को बचायें और जलवायु को कैसे स्वच्छ बना सकते हैं।

“हमारी धरती – हमारा भविष्य” विषय पर परिसवांद कार्यकम।

प्रतियोगिता के बाद “हमारी धरती – हमारा भविष्य” विषय पर परिसवांद हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक जावेद अहमद ने की व मुख्य अतिथि बून्दी महाराव राजा वंशवर्धन सिंह रहे। द नाहर संस्था के अध्यक्ष विट्ठल सनाढ्य, वरिष्ठ सदस्य पुरषोत्तम पारीक मंचासीन रहे।

परिसवांद कार्यक्रम में रूबरू छात्रों, अतिथियों व द नाहर संस्था के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बून्दी, वाइल्ड लाइफ बून्दी, पर्यटन बून्दी, जंगल बचाओ, पौधारोपण को लेकर अपने विचार परस्पर सांझा किये व पर्यावरण संरक्षण विषय पर प्रयास को लेकर गम्भीरता जताई।

मुख्य अतिथि बून्दी महाराव वंशवर्धन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सब का कर्तव्य हैं, जिससे कि सभी के सभी लोग सुरक्षित रहेंगे और इस बारे में समय समय पर लोगों को जागरूक करते रहना चाहिए ताकि लोग पर्यावरण की और ध्यान दे , उसकी रक्षा करें और इसे हरा भरा रखने के लिए पेड़ पौधे लगायें। उन्होंने उपस्थित समस्त सदस्यों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई।

प्रतियोगिता में विजेता का निर्णय बून्दी ब्रश अध्यक्ष सुनील जांगिड़ व विवेक उत्तरेज़ा ने किया।

कार्यक्रम दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम दीपक प्रजापत , द्वितीय आयरा शेख , तृतीय प्रियल शर्मा रही। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सोहेला खिलजी , द्वितीय स्थान कुसुम सैनी, तृतीय स्थान तंजीम बानो ने हासिल किया।

अतिथियों ने द नाहर संस्था की पहल “बढ़ते कदम बेजुबान पक्षियों के लिए” के तहत एक परिण्डा परिसर में नीम की छांव में बांधा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद संस्था के सदस्यों व उपस्थित सभी जनों ने बून्दी स्थापना दिवस 24जून से “पौधे लगाओ-बून्दी सजाओ” अभियान का आगाज़ करने का निर्णय लिया। अभियान की प्रतीकात्मक शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तिलक विद्या पीठ स्कूल परिसर में अमरूद का पौधा रोप कर की गयी।

इस अवसर पर द नाहर संस्था के सदस्य सिल्विन क्वार्डस, राजवीर सिंह, जोगेन्द्र सिंह हाड़ा, विजय सिंह सोलंकी, राजन पालीवाल, पूरणमल लालावत, सागर जैन, तिलक विद्या पीठ स्कूल प्रधानाचार्य परवेज़ अहमद शेख, नासिर मुल्तानी, ऐश शेख, विमला जी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन द नाहर संस्था सचिव संजय खान ने किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत