सीएम के क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोग परेशान , कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

सांगानेर ।  राजस्थान में ही इस वक्त गर्मी को देखते हुए लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में भी पानी की किल्लत से आमजन भारी परेशान है । इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव व विधायक प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने आम जन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय से अपने विधानसभा क्षेत्र के आमजन का दुःख दूर नहीं किया जा रहा आज सांगानेर की जनता पानी के लिए तरस रही है सरकारी पानी के टैंकरों की कालाबाजारी चल रही है , टैंकर वाले अवैध वसूली करने में लगे हुए हैं सरकारी टैंकर के 500 से 1000 रुपए तक ले रहे हैं और इन सब के बीच में मध्यम वर्गीय आमजन को पिसना पड़ रहा है क्या यही दिन देखने के लिए सांगानेर की जनता ने सूबे को मुख्यमंत्री दिया है जब से भाजपा की सरकार आई है जनता परेशान है लेकिन उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है लेकिन भाजपा सरकार ध्यान रखे कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आम जन के हक के लिए पूरे दम से लड़ेगा आज संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर आमजन की समस्या से अवगत करवा दिया है इस दौरान नगर निगम ग्रेटर नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी ने कहा की अगर जल्दी ही पानी की आपूर्ति को सही नहीं किया गया तो जल्दी ही आमजनता को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस दौरान मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल सैनी , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास पार्षद आशीष परेवा , राकेश जोतड़, रामेश्वर नेता , पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमसिंह सिंघानिया महिला ब्लॉक अध्यक्ष इंदु शर्मा ,मंडल अध्यक्ष राजू छावड़ी , घनश्याम शर्मा , बंशी काका , हनुमान शर्मा , कैलाश जोशी , अमित मिड्ढा, गायत्री वर्मा , कमला मीणा , राजेंद्र मीणा , अशोक शर्मा , इलियास भाई , एस एन पंवार, प्रशांत मीणा आदि लोग मौजूद थे

PRADEEP SOLANKI
Author: PRADEEP SOLANKI

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

NGO ADR ने दिल्ली के 65 विधायकों की रिपोर्ट जारी की है जिसमें 55 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। AAP के विधायकों की कुल संपत्ति 777 करोड़ रुपये है जबकि BJP के 7 विधायकों की संपत्ति 52.18 करोड़ रुपये है। 65 विधायकों में 35 प्रतिशत 8वीं से 12वीं पास हैं और 58 प्रतिशत ग्रैजुएट हैं। हाइलाइट्स 65 में से 55% विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं मुंडका विधायक धर्मपाल लाकड़ा के पास 292 करोड़ की संपत्ति डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान की संपत्ति केवल 76 हजार रुपये delhi mlas criminal cases × MVN Aeroone 5.5 BHK One of The Largest Floor Size Apartment MVN Infrastructure | Sponsored दिल्ली में 55 फीसदी विधायक दागी नई दिल्ली: चुनावी और राजनीतिक सुधारों पर काम करने वाली NGO असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने दिल्ली के मौजूदा 65 विधायकों की रिपोर्ट कार्ड जारी की है। इन विधायकों में 55 प्रतिशत ऐसे हैं जिनके खिलाफ अलग-अलग थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 32 तो AAP के और 4 BJP के हैं। सभी 65 विधायकों की कुल संपत्ति 829 करोड़ हैं, जिसमें 777 करोड़ रुपये की संपत्ति AAP के 58 विधायकों के पास है। BJP के 7 विधायकों की कुल संपत्ति 52.18 करोड़ रुपये है। by TaboolaSponsored Links You May Like 1978-1998 के बीच पैदा हुए हैं? Axis Max Life से पाएं 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस Axis Max Life Insurance संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में फिलहाल विधायकों की संख्या 65 है, जिसमें AAP के 58 और BJP के 7 विधायक हैं। इन विधायकों में 38 (66 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 32 विधायकों के खिलाफ के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी विधायकों को मिलाकर जो 829 करोड़ रुपये की संपत्ति है, उसका 35.2 प्रतिशत (292 करोड़ रुपये) संपत्ति अकेले मुंडका के विधायक धर्मपाल लाकड़ा की है। अमीर विधायकों में प्रमीला टोकस और धनवंती चंदेला का नाम भी शामिल है। सबसे कम संपत्ति विधानसभा में डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान की है। इनकी कुल संपत्ति 76 हजार रुपये है। दुर्गेश पाठक दूसरे नंबर पर हैं जिनकी कुल संपत्ति 6 लाख और बुराड़ी के विधायक संजीव झा की कुल संपत्ति 10 लाख रुपये बताया गया है। कर्ज के मामले में सबसे अधिक 52 लाख रुपये का कर्ज हरी नगर के विधायक राजकुमार ढिल्लों की है। 65 विधायकों में 35 प्रतिशत ऐसे भी हैं जो 8वीं से 12वीं तक ही पढ़े हैं। 58 प्रतिशत विधायक ग्रैजुएट हैं और 4 डिप्लोमा होल्डर हैं।

सोना चांदी की कीमत