डीग, भरतपुर 06 जून।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि आमजन की समस्याओं को उनके घर और गांव में ही सुना जा सके, इसलिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। ग्रीष्मकाल के दौरान आमजन को बिजली और पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसलिए जलदाय और विद्युत विभाग के अधिकारी व्यवस्था बनाए रखें। गांव में आ रहे विद्युत आपूर्ति की समस्याओं को लेकर आए परिवादियों को सुन मौके पर जेवीवीएनएल के अधिकारी को निर्बाधित बिजली देने एवं ग्राउंड पर जाकर आमजन से फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रात्रि चौपाल में आए ग्राम वासियों को अधिकाधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया एवं वन जल अमृत अभियान के तहत बिखरे प्लास्टिक का संग्रह, जलस्रोतों की सफाई, लिगेसी वेस्ट की सफाई करने की बात की गई।जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज बुधवार को ग्राम पंचायत बिलोंद के पंचायत समिति कामां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए एक प्रकरण जिनमे बिलोंद के विद्यालय के मैदान में अतिक्रमण के संबंध में समस्या को देखते हुए समयबद्ध रूप से जांच करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग को विकसित करने के लिए रात्रि चौपाल में आए आमजन से सुझाव लिए गए एवं मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण के दृष्टिगत एक टीम को गठित कर रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही मार्ग में वृक्षारोपण, महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण, विश्राम स्थल, सौंदर्यीकरण कार्य, रोशनी एवं पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को प्रस्तावित प्रोजेक्ट वर्क में जोड़ने को कहा गया है । रात्रि चौपाल में कुल 20 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमे ग्राम बास लडड्का में ड्रोन सर्वे करवाने, मस्जिद से बाई पास तक सड़क निर्माण करने, जड़ खोड धाम का मुख्य रास्ता से अतिक्रमण हटवाने व नालियों के साफ सफाई हेतु, ब्रज चौरासी मार्ग की नालियों से अतिक्रमण हटवाने, नई बिजली लाइन की तार लगवाने, ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग बाई पास की मुआवजा राशि दिलवाने, ग्राम परवार हल्का बिलोंद में ऑनलाइन जमीन नामांकरण करवाने आदि के संबंध में परिवाद प्राप्त हुए। इनमे से चार प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। वही रात्रि चौपाल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिलोंद की छात्रा गुंजन शर्मा द्वारा कक्षा बारवी में 95% प्राप्त करने पर श्रीमति भारद्वाज द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं पुष्पों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष मीणा, एसडीएम कामां सुनील झिंगोनिया, तहसीलदार कामां मामराज शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विजय सिंघल सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।