Search
Close this search box.

दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को

बूंदी (कोटा संभाग) 06 जून

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर भव्य तरीके से होगा आयोजन
दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को बूंदी जिला मुख्यालय के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर भव्य तरीके से किया जायेगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रमेशचंद्र जैन ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए योग थीम पर 21 जून को योग प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह 7 से 8 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास किया जायेगा। जिला प्रशासन – आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिला कलेक्टर सभागार में मंगलवार 11 जून को सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों, योग महिला सशक्तिकरण पर काम करने वाली सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक आयोजित की जायेगी। जिला कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार को योग दिवस, स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी फोल्डरों का विमोचन किया गया, इस अवसर पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रमेश चंद्र जैन, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह, योग प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश माली भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत