दसवीं बोर्ड परीक्षा में गांवों की बेटियों का भी रहा शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

उदयपुरवाटी 07 जून

संवाददाता सुमेर सिंह राव

स्थानीय श्री झुंथाराम शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय में निदेशक सांवरमल सैनी के निर्देशन पर विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वश्रेष्ठ परिणाम आने पर ग्राम पंचायत में भव्य जुलूस व रैली का आयोजन किया गया। इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा वंशिका सैनी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं के परीक्षा परिणाम में 96.33%अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया, साथ ही रिंकू सैनी ने 94.50%के साथ द्वितीय स्थान व दिव्या भारती सैनी ने 94.17%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाध्यापक सरोज सैनी ने बताया कि यह सब बच्चों की कड़ी लग्न व स्टॉफ टीम की अच्छी मेहनत से संभव हो पाया। प्रबंधक संजय सैनी(बबलू) ने बताया कि रैली सम्पूर्ण ग्राम पंचायत से होती हुई सभी बच्चों व अभिभावकों से मिलकर वापस विद्यालय आई।
इस दौरान राकेश सैनी, बंटी सैनी कार्यक्रम आयोजन के रूप में व व्यवस्थाओं को संभालने में सहयोगी रहे। सुरेश सैनी, रणजीत सैनी,शीशराम सैनी ,महेश सैनी, विशाल सैनी, कमलेश सैनी,मनोहर सैनी, राजेश सैनी, सुमेर सिंह गुर्जर ,होशियार सिंह, राजेश कुमार, कंचन सैनी,पूजा सैनी,मोनिका सैनी, शारदा सैनी, प्रिया सैनी आदि विद्यालय के शिक्षाविद् व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत