अजीत पला के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने सितारा में जलभराव को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

डीग, भरतपुर 7 जून।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

जिले कि कुम्हेर उपखंड कि ग्राम पंचायत पला के सितारा गांव मैं जाटव मौहल्ला में एक वर्ष से भरे हुए जलभराव से निजात के लिए ग्रामीणों ने अजीत पला के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है । गौरतलब है कि सितारा में जाटव मौहल्ला एवं सरकारी विधालय के पास गांव के मुख्य रास्ते में जलभराव हो रखा है जिससे गांववासियों को आने जाने बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ज्ञापन सौंपने में अजीत पला, नवल-किशोर,इंद्र सरपंच,संजय, नेमसिंह, वासुदेव, मंजू, राखी, जमना, गीता, क्रपाली, मनोज आदि उपस्थित रहे । उन्होने ज्ञापन में जल्द कार्रवाई कि मांग की है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत