Search
Close this search box.

आवारा जानवरों के आतंक से खौफ में हैं शहरवासी – पार्षद दीपक मुदगल

भरतपुर, राजस्थान 8 जून।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन आवारा जानवरों की चपेट में आ रहे हैं शहरवासी । कल शाम 8 बजे मकान न 73 स्वर्ण जयंती नगर निवासी भावना वर्मा अपने पुत्र गौरव वर्मा के साथ मंदिर से दर्शन कर घर बापिस लौट रही थी । सिंघल नर्सिंग होम के सामने कुछ आवारा कुत्तों के झुंड ने चलती स्कूटी पर हमला कर उनका पैर पकड़ लिया और स्कूटी से सड़क पर गिरा दिया जिसके कारण उनके गंभीर चोटें आईं हैं । राहगीरों की मदद से बड़ी मुश्किल से उन्हें कुत्तों से बचाया। पार्षद दीपक मुदगल ने बताया कि आवारा जानवरों के कारण कॉलोनियों में रहना बमुश्किल हो गया है। सर्कुलर रोड से घर तक आवारा सांडों से जीवनदान मिले तो कुत्ते नही छोड़ते और घर की छतों व घर की बाउंड्री के अंदर बंदरों ने जीना दुश्वार कर रखा है। अभी 10 दिन पूर्व कुत्तों ने तीन साल की बच्ची के नाक और कान नौच लिए थे जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्षद ने बताया की सांड,बंदर व कुत्तों से घायल होने की घटनाओं में दिनोदिन वृद्धि हो रही है लेकिन नगर निगम प्रशासन के जूं तक नहीं रैंक रही है। पार्षद मुदगल ने कहा की प्रशासन ने अतिशीघ्र आवारा जानवरों को पकड़ने मुहिम नहीं चलाई तो वो शहर की जनता के साथ नगर निगम में धरना प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत