Search
Close this search box.

बाल आधार नामांकन के लिए विशेष शिविर

संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनूं 11 जून।

जिले के अलसीसर ब्लॉक के 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार नामांकन के लिए 12 जून से विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग अलसीसर के ब्लॉक प्रोग्रामर बन्टेश चावला ने बताया कि 12 जून को ग्राम पंचायत भवन टमकोर, 13 व 14 जून को आईटी केंद्र कालियासर, 18 व 19 जून को आईटी केंद्र बाडेट, 21 व 22 जून को आईटी केंद्र जाबासर, 24 व 25 जून को आईटी केंद्र बुधा का बास वहीं 27 व 28 जून को आईटी केंद्र गोखरी में आधार नामांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे । शिविर के दौरान 5 वर्ष तक बच्चों का आधार नामांकन व पहले से बने हुए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाया जा सकता है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत