संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनूं 11 जून ।
कस्बे में बनी श्रीमती गोमती देवी शिक्षण संस्थान के ट्रस्टी सेठ श्री कांतिलाल अग्रवाल (सोंथलिया) सुपुत्र स्वर्गीय सेठ गुलाब राय के असामयिक निधन पर शोकसभा का आयोजित की गई। जिसमें संस्था के भूतपूर्व प्रधानाचार्य मूलचंद गुर्जर ने स्वर्गीय कांतिलाल सोंथलिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज हित में शिक्षण संस्थानों के माध्यम से समाज की सेवा का समर्पण भाव बताते हुए आज उनकी कमी को बड़ागांव और आसपास के क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षती बताया। शोकसभा में गुलराज जांगिड़, हासलसर सरपंच रामनिवास शर्मा, जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया, दिनेश टीबड़ेवाल, मानक, अशोक, प्रहलाद, केदार शर्मा, तनसुख जांगिड़, सीताराम झाझडिया, वर्ल्ड रिकॉर्डधारी आजाद सिंह, शहजाद सिंह एवं गणमान्य नागरिकों सहित प्राचार्य डॉ एस के सेवका, डॉ परमानंद शर्मा, प्रवीण जी जांगिड़, हेमंत शर्मा, सुभाष जांगिड़ एवं सभी स्टाफ सदस्य एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों ने कांतिलाल सोंथलिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं दो मिनट का मोन धारण कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। सेठ कांतिलाल अग्रवाल की पुण्य आत्मा को भगवान श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुख को सहन करने का संबल प्रदान करें। साथ ही देश के कोने कोने से मिनी गोल्फ अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए हजारों खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर, जे जे टी यूनिवर्सिटी चुड़ेला के वाइस चांसलर, पदाधिकारियों ने भी सेठ साहब को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी एवम् दिव्यात्मा की शांति की प्रार्थना की।