बाल व्यास ने भगवान विष्णु के 24 अवतारों की कथाओं का वर्णन किया

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग

गाँव अऊ में दहगाँव थोक स्थित गोपाल जी मंदिर पर मंदिर समिति के सानिध्य में श्रीमदभागवत सप्ताह का शुभारम्भ हुआ । इस दौरान सर्वप्रथम भागवताचार्य बाल व्यास आकाश शर्मा द्वारा श्रीमदभागवत जी का विधि विधान से पूजन करवाया गया जिसके उपरांत शंख, झालर घंटे और भजन कीर्तन मंडली के साथ गाँव में प्रभात फेरी निकाली गयी जिसमें महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भजन गाते हुए तथा भक्त चल रहे थे । वहीं प्रथम दिवस की कथा में श्रीमदभागवत जी के महत्व को बताते हुए 24 साल के बाल व्यास ने भगवान विष्णु के 24 अवतारों की कथाओं का वर्णन किया । बाल व्यास आकाश शर्मा ने बताया कि कलियुग में श्रीमद भागवत कथा का रसपान करने से परम धाम की प्राप्ति और जीवन का उद्धार होता जाता है इसलिये मनुष्यों को अपने जीवन को धन्य करने के लिये श्रीमदभागवत कथा का श्रवण करना चाहिए । इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्यों सहित मंदिर महंत, महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग व समस्त ग्रामीण भक्त मौजूद रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत