Search
Close this search box.

अयोध्या में हनुमान गढ़ी के महंत ने कार्यवाहक पंडित संजय हरियाणा कार्यवाहक उपाध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा का किया स्वागत और यात्रियों को कराये दर्शन

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा मथुरा

महाबोधि यात्रा अपने लंबे अंतराल के अंतिम चरण में भगवान प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंची जहां सरयू स्नान के पश्चात भगवान श्री राम के सभी यात्रियों और पदाधिकारीओ ने दर्शन किए । उसके पश्चात दोपहर में हनुमानगढ़ी के महंत ने पंडित संजय हरियाणा और अनीता हरियाणा के साथ-साथ गोपाल शर्मा सीता शर्मा व अन्य यात्रियों का दुपट्टा पहन कर किया स्वागत और यात्रियों को कि नेपाल भारत मैत्री यात्रा के लिए बधाई दी। साथ ही पंडित संजय हरियाणा से पुनः अयोध्या हनुमान गढ़ी आने के लिए कहा गया। उसके पश्चात पंडित संजय हरियाणा के बाल सखा पंडित कृष्ण मुरारी को मंहत ने सभी मंदिरों के दर्शन कराने के लिए साथ भेजा । अपने मित्र कृष्ण मुरारी के साथ पंडित संजय हरियाणा कनक भवन दशरथ महल छोटी छावनी हनुमानगढ़ी के दर्शन बड़े भाव और चाव के साथ किये । सभी यात्री और यात्रा के संयोजक देवेंद्र मित्तल ने भी पंडित संजय हरियाणा के साथ मिलकर महंत का आभार व्यक्त किया और मथुरा आने के लिए आमंत्रित किया । यात्रा में प्रमुख रूप से पंडित संजय हरियाणा, गोपाल शर्मा, सीता शर्मा, अनीता हरियाणा,संयोजक देवेंद्र कुमार पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पुष्पा वासने रतलाम, कुलदीप गुप्ता मेरठ, मेरठ जिला अध्यक्ष, जगपाल सिंह बौद्ध मेरठ, सौरभ त्यागी, मेरठ,नीतू जाटव,मेरठ ममता मित्तल,मेरठ,ज्योति कपूर,मेरठ किशोर सिंह गुजरात, नरेंद्र गुड़ीवाड़िया गुजरात, कन्नू भाई दवे गुजरात, शरद कुमार जैन, ग्वालियर, उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत