अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही 5 वाहन जब्त कर 6.5 लाख की लगाई पेनल्टी

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)

अवैध खनन और परिवहन के विरूद्ध संचालित अभियान के तहत संयुक्त दल ने धनेश्वर में खनिजों के अवैध निर्गमन के संबंध में जांच की। जिला कलेक्टर एवं अधीक्षण खनि अभियंता कोटा के निर्देशानुसार की गई जांच टीम में खनि अभियंता बूंदी प्रथम प्रशांत बेडवाल एवं खनि अभियंता बूंदी द्वितीय सहदेव सारण शामिल रहे। जांच के दौरान खनिज सेंड स्टोन के पांच वाहन बिना वैध रवन्ना के पाए गए। मौके पर पुलिस बल की सहायता लेकर पांचो वाहनों को जब्त किया पुलिस थाना डाबी की सुपुर्दगी में दिया गया। वाहनों पर कुल पेनल्टी लगभग 6.5 लाख रुपए आरोपित की गयी। चेकिंग के दौरान अवैध खनिज बजरी का कोई भी वहां नहीं मिला। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन/ निर्गमन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत