ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)
बूंदी 13 जून। दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए आमजन को जागरूक करने & महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा 14 जून से 20 जून तक योग सप्ताह मनाया जायेगा। सहायक नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योग से महिला सशक्तिकरण” है, इसलिए जिला कलेक्टर बूंदी के निर्देशानुसार 14 जून से 7दिनों तक प्रतिदिन शहर के ऐतिहासिक स्थलों (रानी जी की बावड़ी,सुखमहल, चौरासी खंभों की छतरी, धाबाईयों का कुंड, चित्रशाला, नवलसागर आदि) पर योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास कराया जायेगा। इसके साथ ही प्रतिदिन योग विशेषज्ञों के निर्देशन में महिलाओं में होने वाले समान्य रोगों मधुमेह, उच्चरक्तचाप, हृदयरोग, मोटापा , माहवारी संबंधी रोगों, सौन्दर्य & केश संबंधी रोग, जोड़ों का दर्द & पेट की बिमारियों से संबंधित योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 जून से खेल संकुल में प्रतिदिन सवेरे 6 बजे से योग प्रोटोकॉल का सामूहिक पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।