अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन द्वारा कुशीनगर में एक बैठक का आयोजन किया

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा कुशीनगर

अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन कुशीनगर के पद्याधिकारियों के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, श्री हनुमान जी मन्दिर हफूवाचतुर्भुज पर 13.06.24 को सुबह 10 बजे से लेकर 03 बजे तक बैठक चला जिसमें ब्राह्मण उत्थान, असहाय, बेसहारा, कुछ अन्य समस्याओं को लेकर चर्चाएं हुए एवं सबकी सहमति भी तय किया गया । मीटिंग सफल रहा जिसमें संगठन के पद्याधिकारी नियत समय से उपस्थित रहे उसमें पं सन्तोष तिवारी
राष्ट्रीय सचिव / प्रभारी ऊ.प्र,पं हरिनारायण तिवारी पूर्व फेक्स अध्यक्ष कुचायकोट(वरवा),पं पंकज कुमार पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष कुशीनगर,पं अमित कुमार दुबे जिला महामंत्री कुशीनगर,पं अनिरुद्ध तिवारी
जिला उपाध्यक्ष गोपालगंज,पं धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष सेवरही कुशीनगर,पं शिवरंजन तिवारी
तहसील सचिव तमकुहीराज,पं सौरभ कुमार पाठक, विनय कुमार तिवारी,पं मोनू मिश्रा, मुरली पाण्डेय,विशम्भर पाण्डेय, मंदिर पुजारी आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत