ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा जयपुर,
अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा बस्सी में बैनाडा धाम स्थित धर्मशाला में दिनांक 16 जून 2024 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को संपन्न किए जाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण कांजला भामाशाह की मौजूदगी में गणेश पूजन के साथ शुरुआत की गई जिसमे प्रधान आचार्य पंडित विष्णु दत्त शर्मा द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोउच्चारण के साथ शुभ मुहूर्त में प्रधान कार्यालय में श्री गणेश पूजन एवं घट स्थापना की गई । अतः जिसमें गोपाल बोंट, रामनारायण कोठोत्या लालपुरा, शंकर शर्मा बस्सी तहसील अध्यक्ष, बद्रीनारायण ओजट कुंथाड़ा खुर्द, बाबूलाल भोंगा लालपुरा, फूलचंद चौड़ी कोठी बस्सी, सुरेश दूधली, तथा अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 68