Search
Close this search box.

मुख्य अभियन्ता ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

कोटा, 14 जून। मुख्य अभियन्ता, गुणवत्ता नियत्रंण (जल संसाधन) डीआर मीणा ने अपने चार दिवसीय कोटा संभाग के दौरे में सीएडी के विभिन्न निर्माण कार्यांे का निरीक्षण किया। उन्होंने बून्दी में बांई मुख्य नहर, झालावाड में परवन वृहद सिंचाई परियोजना, बारां में पार्वती नहर एवं फ्लड प्रोटेक्शन, सीएडी दाई मुख्य नहर के कार्यों का अन्ता क्षेत्र में, कोटा जिले में इटावा व सुल्तानपुर में इटावा ब्रांच केनाल, कोलाना, खेड़ली माईनर एवं सुल्तानपुर क्षेत्र की डाबर ब्रांच में प्रगतिरत् निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता, मापदण्डों में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अभियंता एवं संवेदक के विरूद्ध कार्यवाही के प्रस्ताव विभाग को प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने कोटा स्थित क्षेत्रीय प्रयोगशाला को अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत