ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग
चंबल-धौलपुर-भरतपुर परियोजना से तीर्थराज विमल कुंड कामां, डीग में गंगा दशहरा के पर्व होने के उपलक्ष्य में चंबल का पानी 14 जून, 2024 को दिया जाने के कारण कामां-पहाड़ी (शहर एवं ग्रामीण) में 15 जून, 2024 को पानी की सप्लाई पूर्णतः बाधित रहेगी। उक्त दिनांक को आमजन के लिए पेयजल की आपूर्ति कामां-पहाड़ी (शहर एवं ग्रामीण) क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टैंकर के माध्यम से की जाएगी। आमजन से अनुरोध किया जाता है कि पानी का सदुपयोग करें।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 48