Search
Close this search box.

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 23 जून को

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 23 जून के सफल क्रियान्वयन के संबंध में तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में बैठक सभागार में आयोजित की गई ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को आगामी 23 जून को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए सक्रिय सहभागिता निभाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले के चिह्नित हाई रिस्क एरिया,ईंट भट्टों, निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट आदि पर पोलियो टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें तथा पोलियो बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कोई वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे, शत प्रतिशत किया जावें। शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जावे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण को सफल बनाने के लिए विद्युत विभाग और आई सी डी एस, आयुर्वेद विभागों का परस्पर सहयोग लिया है। साथ ही वैक्सीनेशन के दौरान रजिस्टर संधारण करने के निर्देश दिए।
1 लाख 87 हजार 627 को पिलाई जाएगी खुराक
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने बताया कि जन जागरुकता रैली का आगामी 22 जून को सुबह 8 बजे हाई सेकेंडरी स्कूल बूंदी से आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया जिले में आयोजित पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के अंतर्गत 23 जून को पोलियो बूथों पर एवं घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। अभियान के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के करीब 1 लाख 87 हजार 627 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।
उन्होंने ने बताया कि जिले में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र 616 एवं शहरी क्षेत्र में 133 सहित कुल 749 पोलियों बूथ बनाए गए है। इस अभियान में पोलियो टीकाकरण के लिए 2996 वेक्सीनेटर्स व 151 सुपरवाइजर बनाये गए है। उन्होंने बताया कि जिले में पोलियो अभियान की सफलता के लिए सेक्टर बनाए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की आवश्यकतानुसार 520 वैक्सीन कैरियर तथा आईसपैक्स उपलब्ध करवा दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि जिले की मांग आवश्यकता अनुसार लगभग 2 लाख 20 हजार पोलियो वैक्सीन की डोज राज्य स्तर से प्राप्त कर तथा सेक्टरों की मांग के अनुरूप भिजवा दी जाएगी । इस अभियान के अन्तर्गत जिले के 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को जोड़ा गया है। उन्होने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी के साथ-साथ अन्य विभागों का सहयोग लिया जाएगा।
बैठक के दौरान पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पोलियो टीकाकरण दिवस की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, डिप्टी सीएमचो डॉ कमलेश शर्मा, आरसीएचओ डॉ सतीश सक्सेना, डॉ कुलदीप मीना समस्त ब्लाॅक के बीसीएमओ, डीपीएम यूनिट के सदस्य, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, एवं अन्य विभागों के अधिकारियों सहित मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत