Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-19 हाई परफार्मेंस कैंप में चयन

ब्यूरो चीफ दीपचंद भरतपुर

 

बीसीसीआई के तत्वाधान में आयोजित होने वाले अंडर-19 हाई परफार्मेंस कैंप में भरतपुर के तेज गेंदबाज़ चेतन शर्मा का भारत की जूनियर चयन समिति ने चयन किया है जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि यह कैंप 20 जून से 20 जुलाई तक एक माह के लिए बेंगलुरु में आयोजित होगा इस कैंप में पूरे भारत से मात्र 25 खिलाड़ी ही चयन किए गये हैं यह कैंप भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी व टेस्ट प्लेयर रहे बीबीएस लक्ष्मण की देखरेख में आयोजित होगा एवं इसी कैंप की परफॉर्मेंस के आधार पर इंग्लैंड से होने वाली अंडर-19 टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी चयन किया जाएगा तिवारी ने यह भी बताया कि चेतन शर्मा इस कैंप में चयन होने वाले भरतपुर जिले से पहले खिलाड़ी बन गए हैं तथा चेतन ने एनसीए में आयोजित हुए मैचों में किये गये बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है चेतन शर्मा के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई एवं एक दूसरे पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर हर्ष व्यक्त किया इस दौरान संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह,उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया व अजय कुमार शर्मा संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी एवं सदस्य नाहर सिंह, विनोद शर्मा, देवेंद्र सिंह, अवदेश खटाना, मंगल सिंह एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत