अब महिलाऐं होंगी आत्मनिर्भर गांवों में स्वरोजगार सेंटर की शुरुआत

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा

करौली 15 जून। जहानाबाद ग्राम पंचायत इरनिया ब्लौक श्री महावीर जी जिला करौली में ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने के लिए एक स्वरोजगार सेंटर की शुरुआत हुई
संगठन अस्तित्व की उडान की संस्थापिका अनीता मीना कटकड ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र मे आज भी आम आदमी बेराजगारी की मार झेल रहा है
गांव की महिलाऐं कम पीढी लिखी और अ प्रशिक्षित होने के कारण कुछ भी रोजगार नही कर पाती ऊपर से परिवार की जिम्मेदारी होने के कारण वो गांव से बाहर भी कोई रोजगार नही कर पाती ऐसे में इन रोजगार प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से निम्न वर्ग के लोगों को दो पैसे कमाने का मौका मिलेगा , इन्होने बताया की पूर्व में भी संस्था के द्वारा बरगमा गांव में दो स्वरोजगार प्रशिक्षण खोले जा चुकी हैं और वर्तमान में मासलपुर में सीलोती गांव में भी दो रोजगार प्रशिक्षण केंद्रों की सफलतापूर्वक शुरुआत की जा चुकी है उनमें 150 महिलाऐं कटिंग एंड टेलरिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं
आने वाले समय में और भी गा़वों में इस तरह के प्रशिक्षणकेंद्रों की शुरुआत होगी
ये प्रशिक्षण बडौदा स्वरोजगार विकास संस्था (आर -सेटी )करौली और अस्तित्व की उडान संस्था के संयुक्त तत्वाधान में होंगी
इस दौरान आर सेटी के वोलेंटियर् दिनबन्धु शर्मा ने लगभग 70 महिलाओं और बालिकाओं के द्वारा प्रशिक्षण के आवेदन फोर्म भरवाये
और प्रशिक्षण की समस्त जरूरी जानकारी दी

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत