ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां (कोटा संभाग)
बारां 15 जून। ट्रक ड्राईवर सेवा संस्थान की आमसभा शनिवार को मेलखेड़ी बाईपास स्थित ट्रक यूनियन कार्यालय पर संस्थान अध्यक्ष सुखपाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संस्थान के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। मंत्री इदरिस खान ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान की ओर से स्वर्गीय दिनेश प्रजापति की पत्नी को उसकी पुत्री के नाम आर्थिक सहायता के रूप् में 25 हजार रूपए की एफडी प्रदान की गई। वहीं ड्राईवर मुन्नालाल यादव ने 5100 रूपए नकद प्रदान किए। आमसभा में ड्राईवरों के हितार्थ अन्य निर्णय भी लिए गए। अध्यक्ष सुखपाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सहरिया, मंत्री इदरिश खान, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार जागा आदि ने विचार व्यक्त किए। आमसभा में संस्थान के संचालक छोटूलाल सुमन, अब्दुल गफ्फार, साबिर अंसारी, ऋषि कालरा, सेफ अली, नवीन, इकबाल आदि मौजूद थे।