Search
Close this search box.

अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर राधेश्याम उर्फ गौरव लगातार 5 दिनों से बैठा हुआ है

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा भरतपुर

अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अर्ध समाधि स्थल पर राधेश्याम उर्फ गौरव लगातार 5 दिनों से महाराजा सूरजमल स्मारक पर बैठा हुआ है । इस सिलसिले में समाधि स्थल पर संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि सोमवार को सद्बुद्धि यज्ञ के साथ ही पांच सदस्यों के द्वारा भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी तथा जब तक शासन व प्रशासन द्वारा राधेश्याम की नियुक्ति को लेकर कोई ठोस सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक यह आंदोलन व भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगी । इसी संदर्भ में यह निर्णय भी लिया गया कि यदि सरकार इस विषय में फिर भी नहीं चेती है तो गांव-गांव जाकर पंचायतो और जनसभाओं का आयोजन करके एक बड़े जन आंदोलन को खड़ा किया जाएगा । इस सिलसिले में जल्द ही एक महापंचायत गौरव फौजदार के पैतृक गांव पेंघोर में स्थित चामड़ माता मंदिर पर आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत