ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां(कोटा संभाग)
बारां 17 जून। समीपवर्ती ग्राम भड़सुई में पवनेदव उद्यान परिसर आश्रम में बाबा भीमगिरी महाराज की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन रविवार को गंगादशहरा के अवसर पर पूर्णाहुति हवन एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। आश्रम पर भीमगिरी महाराज द्वारा 40 वर्षों से निरंतर पक्षीयज्ञ का कार्य किया जाता रहा है। उसको निरंतर गतिमान बनाए रखने की श्रृंखला में बारां के वैद्य राधेश्याम गर्ग एवं डॉ. बीएम नागर द्वारा एक वर्ष की पक्षी सेवा के लिए 12 हजार रूपए का सहयोग दिया गया। वहीं ग्रामवासी धनराज पुत्र भजनलाल मीणा द्वारा 150 किलो चुग्गा हर माह एवं पक्षी सेवा करने वाले सेवादार को एक हजार रूप्ए प्रतिमाह देने का संकल्प लिया। पवनदेव उद्यान विकास समिति ने इस सहयोग पर दानदाताओं को धन्यवाद दिया। इससे पूर्व सप्ताहभर तक भागवत कथा जारी रही। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम दिन कथा के मुख्यजमान पुजारी राजेंद्र वैष्णव थे। कथा का वाचन रामद्वारा वाले कथाव्यास शिव वैष्णव महाराज द्वारा किया गया।