ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां (कोटा संभाग)
बारां 17 जून। मेहर विकास समिति की बैठक सोमवार को मंडोला वार्ड स्थित श्रींचतुर्भुज नाथ महाराज के मंदिर में हुए। जिसमें सर्व सहमति से रामस्वरूप मेहरा को अध्यक्ष पद पर चुना गया। वहीं कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद पर भंवरलाल मेहर व सचिव सत्यनारायण सिंधिया को चुना गया। इसी तहर रविकांत मेहर व लटूरलाल को कार्यकारी सदस्य बनाया गया। अध्यक्ष समेत सभी नए बने पदाधिकारियों को सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं मुंह मीठा कराया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामस्वरूप मेहरा ने कहा कि सभी के सहयोग से समाज में रचनात्मक कार्य करेंगे। ताकि समाज आगे बढ़ सके। बैठक में सत्यनारायण मोग्द्या, रामप्रसाद, भवानी शंकर, ओम मेहरा, जितेंद्र तलावदिया, कृष्णमुरारी मेहरा, धर्मराज मेहरा आदि सदस्य उपस्थित थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 83