प्रचंड गर्मी में रेलवे लोकों पायलटो ने जल ही जीवन है को किया साकार, यात्रियों एवं स्टेशन परिक्षेत्र के राहगीरों को पिलाया ठंडा शर्बत

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

प.म.रेल,कोटा 17 जून,2024

कोटा। भीषण गर्मी में विभिन्न प्रकार के ठंडे शर्बतो/पानी की आपूर्ति हो जाये तो दिल दिमाग तरोताजा हो जाता है। इसी को साकार करने के लिए लोको पायलटों ने कोटा जंक्शन पर 45′ तापमान में सुबह दस बजे से शाम 04.30 बजे तक रनिंग स्टाफ लाॅबी ऑफिस के मुख्य द्वार (कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन रोड़) राह चलते आम जनों रेलवे यात्रियों को मुस्कान के साथ निस्वार्थ भाव से मानवतावादी विचारधारा को ध्यान में रखते हुए ठंडे शर्बतो की आपूर्ति कर ,भीषण गर्मी में राहत की उम्मीद भरी किरण को जीवन दान के लिए समर्पित भाव से कार्य किया। इस कार्यक्रम को चार चाँद लगाने के लिए संतोष शर्मा सीटीसीसी सहित सभी मुख्य लोको पायलट हरिमोहन सिंह ,बनवारी लाल नौरावत, शशीपाल सिंह, लेखराज मेहरा, विष्णु सोलंकी, सुधीर शर्मा, सचिन चौधरी, पवन कुमार, नीरज, रविकुमार, राम भजन, मुकेश मीणा, सुरेश चौधरी, शैलेश शर्मा, सी पी मीना, फोरिया मीणा आदि लोको पायलट मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरीश रंजन पूर्व वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर कोटा एवं स्टेशन डायरेक्टर नन्द किशोर मीणा द्वारा पुरे समय तक शर्बत वितरण मे अपार सहयोग कर अपनी कृतव्य परायणता का निर्वाहन किया। भीषण गर्मी में ठंडे पानी पेय पदार्थों की आपूर्ति के पुनीत अवसर पर राह चलते आम जनता तथा रेल यात्रियों ने लोको पायलटो सदस्यों एवं रेल प्रशासन की प्रशंसा की। डीआरएम मनीष तिवारी ने इस आयोजन के लिए लोको पायलट एशोशियसन का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन स्टेशन परिसर एरिया मे आमजनता एवं स्टेशनों पर रेल यात्रियों के सुख-सुविधा के लिए समर्पित है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत