ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान
सीमलिया में आयोजित हुई रात्रि चौपाल’
कोटा, 18 जून। पंचायत समिति सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत सीमलिया के खेल मैदान में जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गौस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई।
जनसुनवाई में 88 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से 25 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष रहे प्रकरणों का पंजीकरण कर संबंधित विभागों को प्रेषित किए गए और निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें। जनसुनवाई में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, रास्ता खुलासा, अतिक्रमण, मरम्मत इत्यादि प्रकरण प्राप्त हुए। इससे पहले जिला कलक्टर ने खेल मैदान में ही पौधारोपण किया और पंचायत को पौधों की देख रेख की जिम्मेदारी भी सौंपी।
पुलिस थाना सीमलिया व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई से पहले पुलिस थाना सीमलिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रवीण कुमार, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास गजेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न गुर्जर, विकास अधिकारी मुकेश कुमार स्वर्णकार, संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारी का विभाग सविता कृष्णिया, सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी, जिला परिषद सदस्य गीता मेघवाल, सरपंच जितेंद्र मेघवाल सहित पीएचईडी, जेवीवीएनएल, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।