Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मोटापा और उदर रोग से संबंधित योगाभ्यास शिविर का आयोजन

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)

बूंदी,18 जून। जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को आयोजित होने वाले दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में आमजन को जागरूक करने के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा मनाये जा रहे योग सप्ताह के पांचवें दिन खेल संकुल में आशा सहयोगियों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 2 दिवसीय योग शिविर का मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रोटोकॉल तथा मोटापा और उदर रोग से संबंधित योगाभ्यास कराया गया। योग दिवस आयोजन के सहायक नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि पुलिस प्ले ग्राउंड और खेल संकुल परिसर में आयोजित 5 दिवसीय योग शिविर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश माली के निर्देशन में आयुर्वेद विभाग की विशेषज्ञ टीम ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को योग प्रोटोकॉल और मोटापे से संबंधित योगाभ्यास कराया।
सहायक नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि शिविर में योग विशेषज्ञ टीम में हार्टफुलनेस की चांदनी वरयानी,आहार विशेषज्ञ डॉ सरला कुशवाह,लाल योगा के दीपक गुर्जर, भूपेंद्र योगी, योग शिक्षिका महिमा शर्मा और कोमल नायक तथा बूंदी रनिंग क्लब के शक्ति तोषनीवाल नियमित रूप से योगाभ्यास करवा रहे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत