Search
Close this search box.

अवैध खनन सम्भाव्य क्षेत्रों को चिन्ह्ति कर लगाए जाए सीसीटीवी कैमरा- डीएम

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग

अवैध खनन के संबंध में जिला स्तरीय विशेष दल की बैठक आयोजित , डीएम व एसपी ने अधिकारियों को धरातल पर उल्लेखनीय बदलाव लाने का निर्देश दिया

जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन एवं वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बता दे की जिले में खनन विभाग द्वारा 18 से 30 जून तक अवैध खनन के रोकधाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में जिला कलेक्टर ने वर्तमान में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं अवैध खनन के विरूद्ध की जा रही कार्रवाईयों के संबंध में समीक्षा की। श्रीमति भारद्वाज ने कहा कि किसी राजकीय कर्मचारी अधिकारी के साथ अवैध खनन के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान हुई मारपीट एवं राजकार्य में बाधा डालने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा। उन्होंने खान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कार्यवाही की पूर्ण तैयारी कर आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर अवैध खनन स्थल चिन्ह्ति करते हुए संयुक्त दलों के साथ समन्वय कर औचक कार्यवाही सम्पादित करे। अभियान के दौरान की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट को प्रतिदिन विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी एवं संयुक्त जांच दल से समन्वय कर अवैध खनन सम्भाव्य क्षेत्रों को चिन्ह्ति कर, चिन्ह्ति स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित करवाने के लिए डीएमएफटी कमेटी में प्रस्ताव रखने हेतु निर्देशित किया गया।कार्यवाही के क्षेत्र में सम्बंधित भू-अभिलेख निरीक्षक/पटवारी हल्का खनन पट्टों में स्थित राजस्व रिकाॅर्ड, वर्तमान मौके की स्थिति, पिलर तथा सुरक्षा मानकों की स्थिति का खान विभाग के अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण कर उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से समग्र रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे एवं खातेदारी भूमि पर हो रहे अवैध खनन पर त्वरित कार्यवाही कर राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, 1995 की धारा 177 के तहत प्रकरण दर्ज करेंगे। पुलिस विभाग को अवैद्य खनन की रोकथाम के लिए अन्तर्राज्यीय बाॅर्डरों पर स्थित नाकों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात करने तथा सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी के साथ समन्वय कर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए आरएसी बटालियन तैनात करने को कहा गया है। साथ ही पूर्व में दर्ज कराई गई लम्बित समस्त एफ.आई.आर में अनुसंधान कर चालान की कार्यवाही सम्पादित की जाए एवं आदतन अपराधियों पर विशेष निगरानी रख सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। ओवरलोडेड वाहनों पर परिवहन विभाग को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं एवं नियम अनुसार आपराधिक मामले भी दर्ज करने को कहा गया है।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, उपखंड अधिकारी नगर अनुराग हरित, उपखंड अधिकारी कामां सुनील झिंगोनिया, उपखंड अधिकारी कुम्हेर जोगेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी पहाड़ी सुनीता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत