ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग
भारतीय किसान संघ द्वारा श्रुति भारद्वाज जिला कलेक्टर डीग को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया । सरकार द्वारा जिले में क्रय विक्रय समितियों पर की गई सरसो खरीद का भुगतान शीघ्र करवाने, गुडगांवा केनाल से निकलने वाली माइनर को पक्के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने, चंबल परियोजना के पानी को गांवो तक पहुंचाने, कस्बा कामा में पेयजल व्यवस्था को सुचारु करवाने जैसी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया । कलेक्टर ने समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया । ज्ञापन देने वालों में यतेंद्र गुलपाडिया, कन्हैयां शर्मा, हुकम सिंह यादव, मोहन सिंह सेत, रमन सिंह कसौदा, गोपाल सिंह सतवास, रामवीर सिंह कोरेर, मुरारी लाल शर्मा, श्यामलाल यादव, हरि किशन, श्याम सिंह बादीपुर आदि किसान उपस्थित रहे ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 82