ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान
14 जुलाई रविवार को 151 प्रतिभाएं होगी सम्मानित
बारां19 जून। फ्रेंड्स महिला क्लब की संस्थापिका अध्यक्ष सपना गोयल ने बताया क्लब के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर 14 जुलाई को बारां जिला राजस्थान में इंडियन आइकन अवार्ड का कार्यक्रम रखा गया है
सपना गोयल ने बताया इस कार्यक्रम में पंजाब, लुधियाना, वर्धा महाराष्ट्र, चंडीगढ, होशियार पुर, गांधी धाम कुच्छ, हरियाणा,नई दिल्ली,अमृतसर, बिहार,ग्वालियर,श्योपुर,भरतपुर, चूरु,बालोतरा,उदयपुर,बीकानेर, जालौर,अजमेर,भीलवाड़ा, झालावाड़,जयपुर,बूंदी,कोटा, बारां,छीपाबड़ौद,अटरू,छबड़ा, अंता, भंवरगढ़ नाहरगढ़ आदि सभी जिले से सभी समाज वर्ग की महिलाए एवम पुरुष सम्मनित किये जाएंगे।
कार्यक्रम में बाहर से आए अतिथियों का सम्मान भी क्लब द्वारा किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में आप किसी भी क्षेत्र में किसी भी तरह की समाज सेवा या बिजनेसमैन,डॉक्टर, इंजीनियर,नर्सिंग ऑफिसर, महिला कांस्टेबल, ऑनलाइन वर्किंग वुमन, रक्त वीर, वकील, आदि किसी भी क्षेत्र में योगदान करते हैं तो आप सभी अपना रजिस्ट्रेशन 30 जून तक फ्रेंड्स महिला क्लब की संस्थापिका सपना गोयल के पास करवा सकते हैं
नीचे दिए गए नंबर पर
9461611920