ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)
बूंदी, 19 जून। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई ने बुधवार को अधिशाषी अभियन्ता सोनम शर्मा के निर्देशन में सिलोर रोड के वार्ड नंबर 5 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कैप यूनिट के सहायक सामुदायिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट कृष्णा सैनी ने बताया कि रुडिप के माध्यम से बूंदी शहर में ड्रेनेज का कार्य प्रगति पर है, जिससे आमजन को कार्य के दौरान कुछ समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान उन्होंने आगामी ड्रेनेज परियोजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज कार्य होने से वर्षा जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। समूह चर्चा के दौरान एसओटी टीम के सौरव शर्मा व हिमानी गोतम मौजूद रहे
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 60