ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)
बूंदी 20 जून 2024 श्री राधा दामोदर मंदिर पर पहुंचा जगन्नाथ रथ यात्रा प्रचार संकीर्तन रथ, श्री राधा दामोदर महिला मंडल समिति ने पुष्य वर्षा कर श्री जगन्नाथ , श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस्कॉन बूंदी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिती सहसंयोजक प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की सेठ जी के चौक स्थित श्री राधा दामोदर मंदिर पर श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र, बहन सुभद्रा के संकीर्तन विमान को लेकर समिति के उपसंयोजक एवं बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक प्रभु जी, अमित गौतम, कार्तिक वैष्णव ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर पर पहुंचे जहां पर श्री राधा दामोदर मंदिर महिला मंडल ने व समाजसेवी शिव बाहेड़िया, निर्मल दाधीच ने पुष्य वर्षा कर स्वागत किया एवं अगवानी की, प्रदोष के अवसर पर महिलाओं ने एवं इस्कॉन से जुड़े लोगों ने भगवान राधा कृष्ण , सीताराम, महादेव के विभिन्न प्रकार के भजन गाकर नृत्य किया सभी ने 13 जुलाई 2024 को होने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सफल बनाने के लिए श्री जगन्नाथ भगवान के जयकारे लगाए सामूहिक रूप से सभी श्रद्धालु एवं भक्तजनों को अमरस एवं पंचमेवा का प्रसाद श्री राधा दामोदर के जयकारे के साथ ग्रहण किया
जय जगन्नाथ