ब्यूरो चीफ दीपचंद डीग
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार डीग जिले में चलाए जा रहे अवैध खनन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अवैध खनन अभियान के तहत दिनांक 19.06.2024 को ग्राम नांगल क्रेषर जोन में परिवहन एवं खान विभाग के संयुक्त दल द्वारा अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध संयुक्त दल द्वारा अभियान के तहत कार्यवाही की गई। संयुक्त कार्यवाही के दौरान मौके पर खनिज मेशनरी, गिट्टी/डस्ट से भरे हुए कुल 52 वाहनों को खान विभाग के द्वारा चेक किया गया। चेकिंग के दौरान दो वाहनों को अवैध खनन किए जाने के कारण जब्त किया गया तथा एफआईआर दर्ज कराई गई। साथ ही परिवहन विभाग के द्वारा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कार्यवाही में कुल 17 वाहनों के चालान काटे गए, जिनमें से 06 ओवरलोड वाहन व 11 अन्य कारणों से चालान काटकर कुल 1.06 लाख रूपये की जुर्माना वसूली गई।
दिनांक 20.06.2024 को आकस्मिक चैकिंग के दौरान नांगल तहसील पहाड़ी में एक क्रेषर में स्टॉक की मात्रा में 2517.81 टन की अनियमितता पाए जाने राजस्थान अप्रधान खनिज रियायती नियमावली 2017 के नियम 54 व 60 के तहत कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज द्वारा 19 जून को सुबह ही उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली गई थी जिसमे सभी अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए थे कि वे बिना किसी भय अथवा हिचकिचाहट के कार्रवाइयों को अंजाम दें ताकि खनन माफिया अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण से बचे और कोई भी इस तरह गैरकानूनी काम करने के बारे में ना सोचे। जिला कलेक्टर ने बताया है कि आगे भी इस तरह के कार्रवाई जारी रहेगी।