Search
Close this search box.

नशामुक्ति की शपथ दिलवा कर महिलाओं को किया जागरुक

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
राजस्थान

करौली 20 जून। जिले के गांव करसौली में चल रहे स्वरोजगार सेंटर के अंतर्गत संगठन अस्तित्व की उडान की अध्यक्ष अनीता मीना कटकड ने नशामुक्ति सप्ताह के तहत ग्रामीण महिलाओं को नशे की लत के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया और साथ में सभी महिलाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलवाकर नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया
मीना ने बताया की पिछले कुछ सालों मे़ ग्रामीण क्षेत्र में लगातार स्मैक ,अफीम और अन्य नशों की गिरफ्त में युवा पीढी बहुत तेजी से आ गयी है जिसके कारण अपराध का ग्राफ बढता जा रहा है
घर ,खेत आदि के बिकने से गरीबी बढती जा रही है साथ ही लडकों की शादी तक नही हो पा रही है ऐसे में यदि घर की महिलाऐं जागरुक हो जायें तो नशाखोरी पर काबू पाया जा सकता है
प्रशिक्षण में मौजूद सभी महिलाओं को सर्वप्रथम नशामुक्ति की शपथ दिलवाकर जागरुक किया साथ ही घर परिवार पडोसा गांव और क्षेत्र से नशे को उखाड फेंकने का संकल्प दिलवाया गया
इस दौरान महिला स्वरोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दीनबन्धु शर्मा और संजु कुमारी को संस्था अस्तित्व की उडान के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद सभी महिलाओं और बालिकाओं को ड्रैस कोड भेंट किया और प्रशिक्षण के नियम और शर्तें बताई
वर्तमान में सभी महिलाऐं आंत्रप्रन्योर डबलपमेंट प्रोग्राम (EDP) का प्रशिक्षण ले रही हैं जिससे घर की आय बढाई जा सके और गांव में रहते हुए ही महिलाऐं कुछ आमदनी पैदा कर सकें
साथ ही स्वरोजगार के द्वारा वाले लाभों की जानकारी भी दीनबन्धु शर्मा के द्वारा दी गयी
इस दौरान अनीता मीना कटकड ,दीनबन्धु शर्मा वोलेंटियर् आर सेटी बडौदा बैंक ,और संजु कुमारी मास्टर ट्रैनर और 50 महिलाऐं मौजूद थी

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत