ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग
दिल्ली मथुरा EMU शटल ट्रेन व आरक्षण खिड़की की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन डीग नगरपरिषद के पार्षदों ने उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के डीआरएम को ज्ञापन दिया । डीग नगरपरिषद के पार्षदों ने ज्ञापन में बताया कि दिल्ली की ट्रेन चलने से युवाओं को रोजगार और व्यापारी को लाभ मिलेगा । डीग राजाओं की राजधानी है, डीग के जलमहलों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं । डीग मथुरा ट्रैक पर विश्व प्रसिद्ध गोवर्धन धाम है जहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है और ज्ञापन में लिखा की दी जिला बन चुका है इसलिए यहां आरक्षण खिड़की भी जरूरी है । इस मौके पर गिरीश शर्मा पार्षद प्रतिनिधि, नीरज कपासिया पार्षद ,गौरव सोनी पार्षद प्रतिनिधि, दिनेश पचौरी पार्षद, मुरारी सैनी पार्षद, जतिन, रौनक अखिल गौड आदि मौजूद थे ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 60