Search
Close this search box.

रेल कर्मियों की तत्परता एवं सतर्कता परखने के लिए गंगापुर रेलखण्ड पर किया गया सफल मॉक ड्रिल

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

इन्द्रगढ़-आमली स्टेशन के बीच क्रेन गर्डर के साथ पलटने से 4-5 मजदूर गंभीर रूप से घायल होने की मिली सूचना

प.म.रेल,कोटा 22 जून,2024

कोटा। रेलवे के कार्मिकों की सजगता एवं कार्य प्रणाली तथा आपदा राहत उपकरणों की कार्यशीलता को परखने हेतु 22 जून को काल्पनिक दुर्घटना का घटनाक्रम निर्मित किया गया। जिसमें कोटा-गंगापुरसिटी खण्ड के उपखण्ड इद्रगढ़-आमली स्टेशन के मध्य स्थित किमी 997/09-11 पर एनएचएआई आरओबी पर गर्डर डालने के कार्य के लिए कम्पनी द्वारा अप और डाउन लाईन पर दोपहर 14:45 से शाम 16:15 बजे तक का ब्लॉक चल रहा था। कार्य के दौरान क्रेन गर्डर के साथ पलट गई जिसके कारण गर्डर अप रेलवे ट्रैक के ऊपर गिर गया। जिससे 04-05 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना कार्य स्थल से एक सक्षम कर्मचारी द्वारा स्टेशन मास्टर इंद्रगढ़ को दी गई। उक्त घटना की सूचना मिलने पर डिप्टी एसएस इंद्रगढ़ द्वारा खण्ड नियंत्रक को पूर्ण विवरण के साथ घटना की जानकारी दी गई। मंडल नियंत्रण कक्ष कोटा को समय 14:57 बजे सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कोटा स्टेशन पर स्थित चिकित्सा राहत गाड़ी से अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.आर. के. सिंह 15:14 बजे घटना स्थल के लिए प्रस्थान किये। कोटा स्टेशन से दुर्घटना स्थल के लिए दुर्घटना राहत गाड़ी का प्रस्थान 15:30 बजे किया गया तथा गंगापुरसिटी स्टेशन पर स्थित चिकित्सा वाहन को 15:16 बजे एवं दुर्घटना राहत गाड़ी को 15:30 बजे तत्परता से रवाना किया गया। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी कोटा विनोद कुमार मीना द्वारा 15:50 बजे छद्म घटना (मॉक ड्रिल) घोषित किया गया।उक्त मॉक ड्रिल में कोटा मंडल के संरक्षा विभाग, परिचालन विभाग, विद्युत विभाग (सामान्य), याँत्रिक विभाग, कर्षण वितरण विभाग, कर्षण परिचालन विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, वाणिज्य विभाग, वित्त विभाग, रेलवे सुरक्षा बल एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस आयोजन का क्रियान्वयन डीआरएम मनीष तिवारी के निर्देशन एवं देखरेख में किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत